सीएनई रिपोर्टर हल्द्वानी
एसडीएम विवेक राय अकसर अपनी निष्पक्ष और ईमानदार कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके सेवाकाल का समय सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का रहा हो या फिर कुमाऊं की व्यापारिक राजधानी हल्द्वानी। एसडीएम राय ने न तो कभी हालातों से समझौता किया और ना ही किसी गलत कार्य को बर्दाश्त किया है। आज हल्द्वानी में टूटी हुई पेयजल लाइन को लेकर उनके द्वारा लिया गया त्वरित निर्णय भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, हुआ यूं कि एसडीएम विवेक राय को शिकायत मिली कि गैस पाइप लाइन डालने के दौरान पेयजल लाइन टूट गई है। मामला यह है कि चैफला चैराह के पास गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान यहां पर काम रहे कर्मचारियों की वजह से 8 फिट नीचे बिछी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की।
हल्द्वानी शहर में 15 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कहीं आपके आस-पास का इलाका तो नहीं
गुरुवार को एसडीएम विवेक राय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, पार्षद प्रमोद तोलिया व अवर अभियंता ने मौका मुआयना किया। गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान कोई भी जिम्मेदार अध्किारी मौके पर नहीं मिला। जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने ठेकेदार को तुरंत क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को दुरूस्त करने के आदेश दिए। साथ ही हिदायत दी कि अगर पेयजल लाइन दुरूस्त नहीं की गई तो कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Big Breaking : गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कैंसर से निधन
Bageshwer News: बागेश्वर में भी फूटा कोरोना बम, आज आए 30 नए पाॅजिटिव केस
अल्मोड़ा में कोरोना की तेज रफ्तार, आज मिले 78 संक्रमित, 42 लोकल के, इन मोहल्लों में मिले संक्रमित…
BAGESHWER BREAKING: कुंभ मेेले से लौटे पीआरडी के पांच जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
Haldwani Breaking : टेंपो से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, टेंपो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम