Uttarakhand: अल्मोड़ा जिला निवासी गणित शिक्षक घुघत्याल को एसडीजी गोल कीपर सम्मान

—अध्यापन के साथ ढाई दशक के उल्लेखनीय कार्यों का प्रतिफल—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों पाया यह सम्मानसीएनई रिपोर्टर, देहरादूनगुणवत्तापरक शिक्षा के लिए पिछले 27…

—अध्यापन के साथ ढाई दशक के उल्लेखनीय कार्यों का प्रतिफल
—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों पाया यह सम्मान
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए पिछले 27 सालों से सतत कार्य करने और सामाजिक कार्यों में बढ़—चढ़ कर भागीदारी करने वाले दी दून स्कूल के गणित अध्यापक चन्दन घुघत्याल को यूएनडीपी का सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पुरष्कार प्रदान किया गया है। उन्हें आज नियोजन और गुड गवर्नेंस विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

गौरतलब है कि चन्दन घुघत्याल पिछले करीब ढाई दशक से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों से संवाद करते आ रहे हैं। बच्चों को कैरियर के प्रति सजग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने, किताबें व जूते वितरित करने, लाइब्रेरी विकसित करने व विद्यालयों में वाटर प्यूरीफायर लगाने जैसे विभिन्न कार्य इनके द्वारा किए जाते रहे हैं। इतना ही नहीं अपने सीमित संसाधनों से गरीब बच्चों को स्कालरशिप प्रदान करना भी इनकी नेक आदत में शुमार है। लक्ष्य में बच्चों को आगे बढ़ाना और इसके लिए हर संभव सुविधा प्रदान करना। यही लक्ष्य उन्हें ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता रहा है। यहां तक कि छुट्टियों में गांव—गांव जाकर कैरियर काउंसलिंग करते हुए बच्चों को समय का सदुपयोग करने व बच्चों के स्किल डेवलेपमेंट के कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने अपने छात्रों व परिजनों के सहयोग से कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की विभिन्न विषयों की पढ़ाई करवाई। शिक्षक चन्दन घुघत्याल सभी राष्ट्रीय अभियानों जैसे पढ़े इंडिया बढ़े इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, समग्र शिक्षा आदि सामाजिक कार्यों में भाग लेते आए हैं।

नई शिक्षा नीति 2020 का भी उन्होंने व्यापक अध्ययन कर एससीइआरटी के माध्यम से अपने सुझाव दिए हैं। राज्य में कई माध्यमों से श्री घुघत्याल ने गणित को रुचिकर बनाने की दिशा में काफी सहयोग दिया है। कोविड महामारी के दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास के साथ ही उत्तराखंड के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ सहयोग कर गूगल फॉर्म और गूगल क्लास रूम को प्रभावी बनाने में हरसंभव सहयोग दिया है, जिसे शिक्षा विभाग ने काफी सराहा है। इन्हीं उपलब्धियों के चलते श्री घुघत्याल आज एसडीजी गोल कीपर पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। श्री घुघुत्याल ने इस सम्मान का श्रेय अपने विद्यालय के हेडमास्टर डॉ. जगप्रीत सिंह, दी दून स्कूल के बच्चों, सहयोगियों व पारिवारिक सदस्यों को दिया है। अपने—अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 लोगों को मुख्यमंत्री ने इस समारोह में प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नियोजन सचिव रंजीत सिन्हा, पूर्व मुख्य सचिव रवि शंकर, सीपीपीजीजी के मुख्य कार्याधिकारी डॉ. मनोज पंत, दून यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुलेखा डंगवाल, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *