AccidentBreaking NewsPithoragarhUttarakhand
पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : धारचूला से तवाघाट जा रही स्कार्पियो खाई में गिरी, चालक की मौत

पिथौरागढ़। धारचूला से तवाघाट जा रही स्कार्पियो कार दोबाट के पास खाई में जा पलटी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसा आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार धारचूला से तवाघाट के लिए रवाना हुई स्कार्पियो यूके 04के 4801 दोबाट के पास स्थित टीवी टावर के पास खाई में जा पलटी। कार को 50 वर्षीय देवराज सिंह गर्बयाल चला रहे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार लगभग 250 फीट गहरी खाई में गिरी। पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
उत्तराखंड में एक और भूकंप : आज पिथौरागढ़ में हिली धरती, 2.6 रही तीव्रता, कोई नुकसान नहीं