Almora News: शराब के नशे में बिना कागजात व ओवरलोड चल रही थी स्कूटी, चालक गिरफ्तार और स्कूटी सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट पुलिस थानांतर्गत एक व्यक्ति को शराब के नशे में बिना कागजात व हेलमेट के ही वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन ने चेकिंग के दौरान मल्ली मिरई द्वाराहाट में जगत सिंह राणा पुत्र मदन सिंह राणा निवासी मल्ली मिरई थाना द्वाराहाट को गिरफ्तार कर लिया और उनकी स्कूटी सीज कर ली। जगत सिंह राणा द्वारा शराब के नशे में स्कूटी संख्या UK 01 B-6209 को बिना हेलमेट व बिना कागजात चलाया जा रहा था और दुपहिया में तीन सवारी बिठाई थी। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को भी सीज कर लिया।
मोबाइल सुपुर्द किया
बमनपुरी द्वाराहाट निवासी दिनेश चन्द्र उपाध्याय पुत्र जय दत्त उपाध्याय द्वारा मोबाइल फोन कहीं खो जाने के सम्बन्ध में थाना द्वाराहाट में शिकायत दर्ज की थी। द्वाराहाट थाना पुलिस ने साइबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से उनका खोया मोबाइल बरामद कर लिया और आज मोबाइल दिनेश चन्द्र उपाध्याय के सुपुर्द कर दिया।