सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नशे में वाहन चला अपनी व दूसरों की सुरक्षा खतरे में डालने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यहां टैक्सी स्टैंड के पास से नशे में तेज रफ्तार से स्कूटी चलाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी स्कूटी भी सीज कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त अधीनस्थों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
गत दिवस अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा, यातायात गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता मय ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा टैक्सी स्टैंड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्कूटी संख्या UK01-D-6403 का चालक गिरिराज सिंह नेगी पुत्र प्रीतम सिंह नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल द्वारा शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन को चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।