ब्रेकिंग : पहाड़ से गिरे कई टन मलबे के नीचे दबा स्कूटी सवार, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से यहां एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक मछली मारने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से यहां एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक मछली मारने नदी की तरफ जा रहा था और अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया। उसे बचने का भी मौका नहीं मिला और कई टन मलबे के चीने वह दब गया।

जानकारी के अनुसार सलीम अहमद (57 साल) पुत्र अजीज अहमद निवासी पीपल चौक मंडलसेरामिहिनिया सड़क पर स्कूटी से जा रहा था। इसी बीच अचानक ऊपर की तरफ गेरेछीना सड़क से मलबा नीचे सड़क पर आ गिरा। जिसकी चपेट में आने से सलीम नीचली सड़क पर जा गिरा और कई टन मलबे के नीचे दब गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय नगारिकों के अनुसार गेरेछीना सड़क में काफी समय से भूस्खलन हो रहा और सड़क पर मलबा भी आ रहा है।

इधर कोतवाल बागेश्वर जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मृतका आज मंगलवार को मछली मारने के लिए नदी की तरफ जा रहा था, लेकिन अचानक यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

आसपास के लोगों ने उसे देख लिया और राहत-बचाव में जुट गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे के साथ भारी मात्रा में पानी में आने लगा। जिसके कारण वह स्कूटी सवार को बचा नहीं सके। फायर बिग्रेड की टीम ने मलबे से घायल को बाहर निकला और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह व्यकि् तरोजना इसी रास्ते से गोमती नदी की तरफ जाता था। मृतक मछली बेचने का व्यापार करता था, जिससे उसकी आजीविका चलती थी। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *