अल्मोड़ा न्यूज: अटल टिंकरिंग लैब से ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी के सेल्स डायरेक्टर हुए प्रभावित, बाल विज्ञानियों ने सजीव मॉडलों के रूप में उतारी वैज्ञानिक सोच
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में स्थित अटल टिंकरिंग लैब की गतिविधियों और बाल विज्ञानियों के सजीव मॉडलों से ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी पुणे के सेल्स डायरेक्टर एवं वरिष्ठ इंजीनियर राजीव जोशी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ग्रामीण परिवेश के बच्चों में बेहतर वैज्ञानिक सोच जागृत होने को प्रसंशनीय बताया। साथ ही बच्चों को कई तकनीकी टिप्स देकर उन्होंने प्रेरणा दी कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस दिशा में सफलता को मेहनत करें।
दरअसल, अटल टिंकरिंग लैब में वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजित हुआ था और इसी व्याख्यान में वरिष्ठ इंजीनियर एवं पुणे स्थित ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी के सेल्स डायरेक्टर राजीव जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण कर उपकरणों व मशीनों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने उन्हें विभिन्न मशीनों व उपकरणों का संचालन करके दिखाया। साथ खुद द्वारा तैयार सजीव मॉडल प्रदर्शित किए। गौरव नेगी, मनोज तिवाड़ी समेत अन्य विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि को ड्रोन, एयर पॉल्युशन कंट्रोलर, ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट डस्टबिन, मूविंग रोबोट, मूविंग ट्रेक्टर, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट होम आदि मॉडल और थ्री डी प्रिंटर से तैयार तमाम त्रिविमीय वस्तुओं का अवलोकन कराया। अटल लैब इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने मुख्य अतिथि को बताया कि यह लैब नीति आयोग, भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत विद्यालय में स्थापित हुई है। इस लैब को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा एक बार स्टार अटल ऑफ इंडिया तथा दो बार अटल स्कूल ऑफ द मंथ चुना गया है।
मुख्य अतिथि राजीव जोशी ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लिफ्ट तकनीक व कई नई तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार मॉडलों एवं अटल लैब की गतिविधियों की प्रशंसा की। इसके लिए लैब से जुड़े शिक्षकों की पहल को बच्चों में अच्छी वैज्ञानिक सोच जागृत करने वाली बताया। उन्होंने तकनीकी टिप्स देते हुए प्रेरणादायक व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में सफलता के लिए परिश्रम करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने बताया कि अटल लैब में समय—समय पर विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाता है, जिनके द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जाता है। प्रवक्ता नवनीत पांडेय ने राजीव जोशी के व्याख्यान को बच्चों के लिए अत्यंत लाभप्रद बताया। समापन अवसर पर अष्टभुजा दुबे ने अटल लैब की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो रहा है। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, नवनीत पांडेय, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, सुनीता बोरा, नवीन वर्मा, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, गीतांजलि नयाल, कंचन सनवाल आदि उपस्थित थे।