विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल ने तैयार किया मोबाइल ऐप, जानिए खूबियां

✒️ विधायक, जि.पं. अध्यक्ष ने की सराहना, विद्यार्थियों को समर्पित तीसरा एजुकेशन एप सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल ने विद्यार्थियों के हित में…

विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल ने तैयार किया मोबाइल ऐप

✒️ विधायक, जि.पं. अध्यक्ष ने की सराहना, विद्यार्थियों को समर्पित तीसरा एजुकेशन एप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल ने विद्यार्थियों के हित में एक उपयोगी फोन ऐप तैयार किया है। जल्द ही यह गूगल प्ले स्टोर Google Play Store पर भी उपलब्ध हो जायेगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से छात्र विज्ञान से संबंधित विषयों को पढ़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल में पिथौरागढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के कुमाऊं मंडलीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला अल्मोड़ा में कार्यरत विज्ञान शिक्षक विमलेश राहुल द्वारा तैयार प्रोटोटाइप को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में एप को किया गया लॉन्च

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chuphal) तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा के कर कमलों से इस एप को लॉन्च कर विद्यार्थियों को समर्पित किया गया। फोन में इंटरनेट न होने पर भी ऐप के माध्यम से नौनिहाल विज्ञान विषय से संबंधित शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

बिना इंटरनेट के भी काम करेगा ऐप

शिक्षक विमलेश राहुल ने बताया कि जल्द ही यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। यह उनका तीसरा एजुकेशनल एप है, जो बिना इंटरनेट के काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप को एक बार इंस्टॉल करने के बाद यह बिना इंटरनेट के भी विज्ञान से संबंधित टॉपिक पढ़ सकते हैं। मुख्य अतिथि बिशन सिंह चुफाल ने शिक्षक विमलेश राहुल की इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *