सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा बागेश्वर में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट सामग्री से बनी राखियों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें स्कूल के छात्र—छात्राओं ने उत्सुकता से हिस्सा लिया। छात्र—छात्राएं अपने घर में उपयोग के बाद निष्प्रयोज्य हुई सामग्री से आकर्षक राखियां बनाकर लाए थे। इस राखियों की स्कूल परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने बेहद आकर्षक राखियों की प्रदर्शनी का विद्यालय के प्रबंधक एनबी भट्ट, कोषाध्यक्ष शंकर पांडे, प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे, उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल एवं स्कूल के शिक्षकों ने अवलोकन किया और बच्चों के प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे ने बच्चों को बताया कि कचरे का सर्वोत्तम उपयोग करने का अर्थ है कि निष्प्रयोज्य वस्तुओं से नवीन चीजें बनाना अपने आप में रचनात्मक है। ऐसे ही निष्प्रयोज्य वस्तुओं से कई तरह की सजावट की चीजें बनाने के तमाम तरीके हैं। उन्होंने बताया कि पुराने अखबार, इस्तेमाल हुई बोतलें, खाली टिन के डिब्बे, गत्ते के डिब्बे, नारियल के गोले और प्लास्टिक की बोतलें आदि से ऐसी चीजें बनाई जा सकती हैं। ये सभी वस्तुएं हर घर में आसानी से पाई जा सकती हैं।