- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से सरहद को भेजी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एंजेल एकेडमी कपकोट के बच्चों ने सरहद पर तैनात वीर सैनिकों के लिए राखियां बनाई हैं। जिन्हें आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर को सौंपा गया, ताकि उन्हें सरहद पर तैनात जवानों तक पहुंचाया जा सके।
तहसील कपकोट स्थित एंजेल एकेडमी कपकोट शिक्षा के साथ साथ विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। विद्यालय के बच्चे प्रतिवर्ष भारतीय सेना के वीर सैनिकों के लिए राखी बनाकर उन्हें जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के माध्यम से बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजते हैं। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधक भरत गड़िया के नेतृत्व में बच्चों ने स्वयं की बनाई एक हजार राखियां जिला सैनिक रणजीत सेठ को सौपी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बच्चों के वीर सैनिकों के प्रति लगाव की सराहना की। इस दौरान प्रधानाचार्य गोविंद सुयाल हेमा सुयाल, दीपा गड़िया, रमेश चन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे।