सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट में मंगलवार को आयोजित होनी थी, लेकिन मौसम अलर्ट के चलते इसे सुबह अचानक स्थगित कर दिया गया।

सरयू तथा पिंडर घाटी क्षेत्र में संचार सेवाएं बाधित रहने के कारण यह सूचना समय पर गांवों तक नहीं पहुंच सकी। परिणामस्वरूप रांइका कर्मी सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए भराड़ी बाजार तक पहुंच गए।
परीक्षा केंद्र व बाजार पहुंचने पर ही उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी मिली, जिससे वे मायूस होकर घर लौट गए। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने पूरी तैयारी की थी और सुबह तक पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण सूचना नहीं मिल सकी।
कुछ विद्यार्थियों को भारी बारिश के बीच घंटों पैदल चलकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी दिखी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में दूरस्थ क्षेत्रों की वास्तविक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वैकल्पिक सूचना व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

