HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज: घर से बेदखबल किए गए सत्येंद्र का धरना आठवें दिन...

हल्द्वानी न्यूज: घर से बेदखबल किए गए सत्येंद्र का धरना आठवें दिन भी जारी

हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किए गए पीड़ित परिवार का बुधपार्क में धरना आठवें दिन भी धरना जारी रहा। पीड़ित परिवार के सतेंद्र व उनकी गर्भवती पत्नी संगीता आठवें दिन भी धरने पर डटे रहे। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। यह मकान हमारा पुश्तैनी मकान है जो हमें 1962 में हरिजन कल्याण विभाग ने बना कर दिया था। जिसको नियम विरुद्ध नगर निगम ने हमारा सामान फेंक कर हमसे खाली कराया गया है। नगर निगम गलत तरीके से इसे अपना बता रहा है।

पिथौरागढ़ में ढीले काम पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को फिर आया गुस्सा, देखिए किसकी पड़ी डांट

आज पार्षद वार्ड 8 रवि वाल्मीकि ने धरना स्थन पहुंच कर उन्हंें अपना समर्थन दिया। चेतावनी दी है कि यदि मामले का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया और न्यायालय का निर्णय आने तक उन्हें यथाशीघ्र उनके मकान में प्रवेश नहीं दिया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी। समर्थन में यूकेडी के जिला अध्यक्ष आशु बोरा, उत्तम बिष्ट बीएसपी के नगर अध्यक्ष जितेंद्र सागर, राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन फ़ोर्स के राष्ट्रीय सचिव शरीफ खान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, विधानसभा अध्यक्ष जमील कुरैशी, शिवम ठाकुर, दौलत सिंह सैनी, पंकज चौहान, प्रकाश आर्य, मंजू आर्य, लक्ष्मी देवी के साथ रमेश पवार, मनीष गौतम व फैजल आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub