आरोपी गिरफ्तार, बताई कत्ल की वजह
सीएनई रिपोर्टर, लक्सर। गत दिनों हुए चर्चित सरोज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह साफ हुआ है कि हत्याकांड की वजह पैसों का लेन—देन था।
उल्लेखनीय है कि गत 7 जुलाई को संत नगर कॉलोनी में ट्यूबवेल के पास एक महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान सरोज पत्नी स्व. रामपाल निवासी शिवपुरी, लक्सर के रूप में हुई थी। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां गत 5 जुलाई को उधार दिए रुपए वापस मांगने जसवीर नामक युवक के पास गई थी, जिसके बाद वो लौटकर नहीं आई।
इस मामले में पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच की। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने पड़ताल शुरू की। जिसके बाद आरोपी जसवीर पुत्र नकलीराम, निवासी डाडा पट्टी, भगवानपुर को कनखल स्थित बैरागी कैंप से गिरफ्तार किया गया।
घर पर की हत्या फिर लाश बगीचे में फेंक दी !
पुलिस पूछताछ में आरोपी जसवीर ने बताया कि वो शेयर मार्केट में निवेश करता था। उसने सरोज से एक लाख रुपए उधार लिए थे, जो ट्रेडिंग में डूब गए। महिला बार-बार रुपए मांगने उसके गांव आने लगी, जिससे बदनामी होने लगी। इसी कारण आरोपी ने महिला को लक्सर स्थित अपने घर बुलाकर मुंह दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को मोटरसाइकिल से आम के बाग में फेंक दिया।
इस हत्याकांड को अंजाम दने के बाद जसवीर ने खुद को गायब दिखाने और आत्महत्या का नाटक रचने की योजना भी बनाई थी। वो जेब में दो चिट्ठियां रखे हुए था और नया सिम लेकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वो पहले ही गिरफ्त में आ गया।
हत्यारोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल बाइक, मृतका का मोबाइल और चप्पल, आरोपी के दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, खून से सनी शर्ट, आत्महत्या के लिए तैयार चिट्ठियां, एक पिट्ठू बैग और एक एग्रीमेंट की कॉपी बरामद हुई है।
जानिए, सरोज हत्याकांड की पूरी डिटेल —
महिला का शव रविवार 7 जुलाई सुबह कोतवाली से लगभग एक किलोमीटर दूर संतनगर कॉलोनी में एक ट्यूबवेल के पास बरामद हुआ था। मृतका की पहचान न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी सरोज देवी (47 वर्ष) के रूप में हुई थी।
सरोज देवी के पुत्र अमित कुमार ने संतनगर कॉलोनी निवासी जसवीर सिंह पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। अमित के अनुसार, उनकी मां का जसवीर के साथ रुपयों का लेनदेन था। शनिवार, पांच जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे, जसवीर उसकी मां को बकाया रकम देने के बहाने अपने साथ ले गया था। इसके बाद सरोज देवी घर नहीं लौटीं। जब परिवार ने जसवीर से फोन पर संपर्क किया, तो उसने टालमटोल जवाब दिए।
पुलिस जसवीर के घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। फिर मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर आरोपी जसवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बताया गया कि हत्यारोपी जसवीर मृतक सरोज देवी का पूर्व परिचित था और सरोज उस पर पूरा भरोसा करती थी। जसवीर का सरोज के घर भी आना-जाना था।
बकाया रकम लौटाने का बहाना बनाकर वह उसे अपने साथ ले गया। इस बात का अंदेशा न तो सरोज को रहा होगा और न ही उनके परिजनों को कि जसवीर उनकी हत्या कर देगा।हत्यारोपी जसवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से संतनगर कॉलोनी में रह रहा था।

