सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने महर्षि विद्या मंदिर बिलौना में पौधरोपण कर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट घनानंद जोशी के नेतृत्व में वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रेखा धामी, गौरव पन्त, जगदीश पाठक, प्रशांत पांडेय, दुर्गा असवाल, उमेश जोशी, हरीश पांडेय, रमेश पर्वतीय, दीपक पाठक, चन्दन परिहार, नवल किशोर भट्ट,आदि मौजूद थे।
उधर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पांडेय द्वारा कांडा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का प्रण लिया। श्री पांडेय द्वारा छाती, मनकोट, घिंघारतोला, देवली, पाली, टीटोली आदि क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण किया। साथ ही उनके बचाव व सुरक्षा के लिए ट्रीग्राड भी लगाए है। इस दौरान उमेश पांडेय, राजेन्द्र चौबे, शंकर पण्डा, हेम पांडेय, मनोज भट्ट,भूपाल गाड़िया, प्रकाश जोशी, कैलाश मलड़ा, गीता देवी, कैलाश गोस्वामी, आदि मौजूद थे।