HomeCNE Specialविश्व फोटोग्राफी दिवस भाग नौ : छोटे फलक पर बड़ी फोटो खींचने...

विश्व फोटोग्राफी दिवस भाग नौ : छोटे फलक पर बड़ी फोटो खींचने का शगल है संदीप ढैला को

हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं उत्तराखंड के दमदार फोटोग्राफरों की कैमरों से उतारे गए नजारे और उम्मीद है कि हमारे पाठक इस माध्यम से विश्व फोटोग्राफी दिवस को लुत्फ भी उठा रहे होंगे।

इसी क्रम का नौवां भाग हाजिर है। नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र के बोहराकोट गांव निवासी संदीप ढैला की तस्वीरें कम में बहुत कुछ कहती है। छोटे फलक पर अविस्मरणीय फोटो खींचना उनका शगल है। खगोलीय फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले संदीप देहरादून में सरकारी सेवाएं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments