हल्द्वानी। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में घटिया पीपीई किट सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने व कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने समेत 7 सूत्रीय मांग का मेल सीएम को भेजा है।
उन्होंने कहा है कि हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना वार्ड में उपनल कर्मचारियों की जगह स्थाई कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया जाये। उपनल कर्मचारियों को महज 8300 मासिक वेतन मिलता है जबकि स्थाई कमर्चारियों लगभग 25000 हजार रुपये मिलते हैं, जिससे उपनल कर्मचारियों में आक्रोश है। अभी तक एक भी स्थाई कर्मचारी की कोरोना वार्ड में तैनात नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा है कि कुछ कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला जिसको भी तत्काल उपलब्ध कराया जाये।
अपने मांगपत्र में उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारियों को बेहतर गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जाये व समय—समय पर भोजन की गुणवत्ता की जाँच के आदेश दिए जाएं।
इसके अलावा हर कर्मचारी को सैनिटाइजर क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की जांच के बाद षियों पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाये। यही नहीं डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में रोस्टर बनाकर ही ड्यूटी में कमर्चारियों को लगाया जाये।
उन्होंने मांग की है कि टैंडर के बगैर कोई खरीददारी ना हो साथ ही साथ धांधली बाजी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाये।
मरीजों की संख्या अधिक हो जाती है तो उससे निपटने के लिए अधिक कर्मचारियों को होटलों में ठहराने और उनके खाने की उचित व्यवस्था के अभी से इंतजाम किए जाये।
साहू का कहना कहना पीपीई किट समेत अन्य खरीदारी में सुशीला तिवारी होस्पिटल में हो रही धंधली को रोकना चहिये। साथ ही डॉक्टरों कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुविधाओं उपलब्ध करने प्रशासन इंतजाम करे जो भी निर्णय हो उसमें उपजिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाये।
हल्द्वानी न्यूज : साहू ने सीएम को मेल पर भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन, पढ़िए क्या उठाईं समस्याएं
हल्द्वानी। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में घटिया पीपीई किट सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने व कोरोना वार्ड…