ढोकाने इंटर कॉलेज में खास सत्र
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने रामगढ़ नैनीताल में वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट ने छात्रों को वन्यजीव-मानव संघर्ष के न्यूनीकरण और गुलदार (Leopard) से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी। वन विभाग, उत्तरी गोला वन क्षेत्र द्वारा स्कूल के छात्रों को सुरक्षित रहने और वन्यजीवों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

नैनीताल जिले में वन्यजीव और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृहस्पतिवार को पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, ढोकाने, रामगढ़ के प्रांगण में वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट, उत्तरी गोला वन क्षेत्र, नथुवाखान वन प्रभाग, नैनीताल ने समस्त छात्र/छात्राओं को वन्यजीव-मानव संघर्ष के न्यूनीकरण (Mitigation) के सम्बन्ध में जागरूक किया।

छात्रों को गुलदार से बचाव के गुर
वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट ने बच्चों को विशेष रूप से गुलदार (Leopard) से बचाव के लिए महत्वपूर्ण और व्यावहारिक जानकारियां प्रदान कीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि गुलदार से सामना होने पर कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए और किन सावधानियों को अपनाना चाहिए, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।
इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को संवेदनशील बनाने और भविष्य में वन्यजीवों के साथ शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग की टीम के साथ-साथ विद्यालय और स्थानीय समुदाय के सदस्य भी उपस्थित रहे।
- विद्यालय से: प्रधानाचार्य डॉ. मनोज गैड़ा और अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं।
- एस.एम.सी. अध्यक्ष: तरुण काण्डपाल (प्रधान कमोली)।
- वन विभाग की टीम से: नर सिंह अधिकारी, कुन्दन कुमार, पंकज सिंह, मनोज कंडा, और मोतीराम।
वन विभाग ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र में वन्यजीवों की निगरानी और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

