पिथौरागढ ब्रेकिंग: सात फेरे पूरे करते ही दाम्पत्य जीवन के बजाय आइसोलेशन में पहुंच गया दूल्हा, जानिए हुआ क्या…

पिथौरागढ़ । यहां के चंडाक क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के साथ सात फेरे निपटाने के बाद वैवाहिक जीवन में कदम रखने की तैयारी…


पिथौरागढ़ । यहां के चंडाक क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के साथ सात फेरे निपटाने के बाद वैवाहिक जीवन में कदम रखने की तैयारी कर रहा दूल्हा एन वक्त पर कोरोना संक्रमित होने के कारण आईसोलेशन में कदम रखने को मजबूर हो गया । दुल्हन सहित तकरीबन 100 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है । आज सब की सेंपलिंग की जाएगी। मिल रही जानकारी के अनुसार जाखपुराण क्षेत्र के एक गांव में युवक का विवाह था। विवाह के लिए दूल्हा दिल्ली से 4 दिन पहले चंपावत होते हुए पिथौरागढ़ पहुंचा था। चंपावत में उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इसके बाद युवक घर पहुंचा और विवाह की तैयारियों में व्यस्त हो गया। बुधवार को उस की बारात धूमधाम के साथ जाखपुराण क्षेत्र से चंडाक क्षेत्र के गांव में पहुंची। जहां शादी की रस्में पूरी की गई इस बीच चंपावत प्रशासन ने पिथौरागढ़ प्रशासन को सूचना दी कि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

पिथौरागढ़ के प्रभारी तहसीलदार पंकज चंदोला ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पॉजिटिव युवक की तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी और स्वास्थ्य विभाग ने युवक के घर दस्तक दी तो पता चला के युवक की बारात चंडाक क्षेत्र के गांव में गई है। जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचती। तब तक विवाह की अधिकांश रस्में निपट चुकी थी और सात फेरों के बंधन में बंध रहे थे स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया कि चलते फेरों से दूल्हा दुल्हन को कैसे अलग किया जाए। निर्णय लिया गया कि फेरे निपटते ही दूल्हे को आइसोलेशन के लिए ले जाया जाएगा और जैसे ही सात फेरे पूरे हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दूल्हे को उसके कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे विभाग की खुशियां मना रहे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया, लेकिन दोनों ही पक्षों ने स्वास्थ विभाग का सहयोग करते हुए दूल्हे को आइसोलेशन में ले जाने के लिए सौंप दिया। इसके बाद दूल्हे को आइसोलेशन में ले जाया गया है और दुल्हन समेत तकरीबन 100 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई है । आज सभी लोगों के सैंपललिंग होगी।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *