Udham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर : सिडकुल की फैक्ट्री में हादसा, लिफ्ट में फंसने से श्रमिक की मौत

रुद्रपुर समाचार | सिडकुल स्थित डॉल्फिन पीपी ऑटो इन्नोवेटर्स कंपनी में लिफ्ट से कट कर श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद साथी श्रमिकों ने कंपनी में जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल सेक्टर 2 में स्थित डॉल्फिन पीपी ऑटो इन्नोवेटर्स कंपनी में गुरूवार सुबह 9 बजे करीब कंपनी में कार्यरत श्रमिक 30 वर्षीय राहुल पुत्र शेर सिंह रामपुर यूपी निवासी ड्यूटी के दौरान लिफ्ट में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे राहुल को बमुश्किल निकालकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

श्रमिक की मौत के बाद साथी श्रमिकों ने फैक्ट्री में जमकर हंगामा काटा। श्रमिकों का आरोप है कि हादसा होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा अन्य श्रमिकों पर काम जारी रखने के लिए दबाव डाला गया। श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित श्रमिकों को समझा बुझा कर शांत किया।

श्रमिकों का कहना था कि हादसे के शिकार श्रमिक राहुल के माता-पिता नहीं है, वह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने छोटे भाई बहनों का भरण पोषण कर रहा था। उसकी दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है। राहुल की मौत के बाद उसके छोटे भाई बहनों के भरण पोषण का संकट आ गया है। श्रमिकों ने मृतक के परिवार के भरण-पोषण के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub