रुद्रपुर। पुलिस टीम ने पुलभट्टा बहेडी सीमा पर स्थित वन विभाग चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुए ले जाते गिरफ्तार कर लिया।
दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुए बरामद – दो गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा बहेडी बार्डर पर स्थित वन विभाग चौकी/बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बहेडी की ओर से आ रही मोटर साइकिल संख्या UK06AL5350 को रोककर उस पर बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता मंतोष विश्वास पुत्र मनोरंजन विश्वास निवासी आजादनगर वार्ड 2 बंगाली कॉलोनी थाना किच्छा व ज्योतिष गाइन पुत्र जगदीश गाइन आजाद नगर वार्ड न. 2 बंगाली कॉलोनी थाना किच्छा बताया।
बाईक की तलाशी लेने पर उसमें बंधे बैग व बीच में रखे कट्टे के अन्दर दुर्लभ जाति के कछुए पाये गये। जिनकी संख्या 45 पायी गई। जिस पर मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा मौके पर आने के पश्चात उक्त पकड़े गए कछुओं को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबन्धित होना बताया गया।
दोनों युवकों ने बताया कि उक्त कछुए को चोरी से बरेली रामगंगा नदी से कांटों में फंसाकर पकड़ कर लाये है। जिसे किच्छा बाजार में ग्राहकों को ऊंचे दामों में बेचा जाना था। पुलिस ने बरामद कछुए व बाईक कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
डीजीपी के आदेश पर किच्छा कोतवाल का ट्रांसफर, किच्छा विधायक ने विधानसभा में की थी हटाने की मांग
हल्द्वानी में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज