Udham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर: कछुए का वजन 40 किलो से अधिक, टैक्सी से तस्करी; एक गिरफ्तार

रुद्रपुर | वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 40 किलो 500 ग्राम का प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए समेत एक व्यक्ति को वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस वाहन को सीज किया है, जिसमें कछुआ ले जाया जा रहा था। एक आरोपी भागने में सफल रहा।

40 किलो 500 ग्राम का कछुआ

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, थानाध्यक्ष दिनेशपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मंगलवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इधर मुखबिर से सूचना मिली कि एक सुजुकी अर्टिगा कार संख्या UK-06 TA-6148 (टैक्सी) जो डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की ओर आ रही है जिसमें दो व्यक्ति कछुवा लेकर आ रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदीशपुर मोड पर पहुंचकर डाबर फैक्ट्री की तरफ से आ रही सुजुकी अर्टिगा वाहन को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने वाहन को रोककर तुरन्त खेतों की तरफ दौड़ लगा दी जिसका पीछा पुलिस टीम ने किया परन्तु धान के खेतो से होते हुए भागने में सफल रहा।

वहीं वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर बताया। मुकेश ने भागे हुए अपने साथी का नाम, वाहन कार चालक महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी मकान नं.- 100 बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला उत्तर प्रदेश बताया।

पुलिस को अर्टिगा कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे में एक बड़ा कछुवा बरामद हुआ। बरामद कछुवे का वजन किया गया तो कछुवे का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला।

उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को विरुद्ध थाना दिनेशपुर में मुकदमा धारा 9/480 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधि.1972 पंजीकृत किया गया।

उत्तराखंड – पेंशनरों के लिए खुशखबरी : अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा-दिव्यांग पेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती