Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर : जिला न्यायालय परिसर में गोलीबारी कर आरोपी को भगाने आए थे बदमाश

रुद्रपुर। बीते दिन बुधवार को जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर में पिस्टल और तमंचे के साथ पकड़े गए हथियारबंद बदमाशों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की सख्त पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि, पेशी पर लाये जा रहे समीर हत्याकांड के आरोपी अंग्रेज सिंह को छुड़ाने के लिए आये थे। जिनके मंसूबों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पकड़े गए शातिर बदमाश पूर्व में पार्षद अपहरण, सिपाही हत्याकांड जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इनके चार साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

मामले का खुलासा – न्यायालय परिसर घुसकर अपराधी को भागने का था प्लान
एसएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आंनद भरणे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गत दिवस यह जानकारी मिली कि किच्छा के समीर हत्याकांड के जेल में निरुद्ध अपराधी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सतनाम सिंह निवासी फाजलपुर थाना बहेडी बरेली की न्यायालय एडीजे द्वितीय में पेशी हेतु तिथि नियत है। जिसे कुछ पेशेवर अपराधी कार नंबर UK18M0760 से आकर अवैध हथियारों लेकर कोर्ट रुम के अंदर गोलियां चलाकर पुलिस एवं न्यायालय की अभिरक्षा से छुड़ाकर ले जाने वाले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस हुई एक्टिव
सूचना मिलते ही उनि. पंकज कुमार चौकी प्रभारी सिडकुल, का. कृपाल सिंह व गंगा सिंह के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे। जहां कोर्ट के प्रवेश गेट पर थाना ट्रांजिट कैम्प के उनि. मुकेश मिश्रा व एसओजी से का. गणेश पाण्डेय, प्रभात चौधरी, कुलदीप सिंह मौजूद थे। एसओजी प्रभारी उनि कमलेश भट्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार योजना बनाकर कोर्ट के गेट के अंदर आने जाने वाले लोगों व वाहनों पर नजर रखते हुए चेकिंग शुरू की गई। उन्होंने बताया इस दौरान कई वाहनों को चेक किया गया।

बदमाशों पिस्टल – कारतूस बरामद
करीब 11:15 बजे कार संख्या UK18M0760 न्यायालय के गेट के अन्दर आई और बांई ओर पार्किगं की ओर मुड़ी पुलिस ने न्यायालय के गेट के अन्दर ही वाहन को रुकवाकर देखा तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे। चालक व उसके बगल में बैठे व्यक्ति को कार से नीचे उतारकर नाम पता पूछा तो कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू कुमार पुत्र स्व. महेश चन्द्र निवासी साउथ गणेश नगर दिल्ली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई जिसमें पांच कारतूस लगे थे। जिसका लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखाया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पता उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह निवासी मजरा सिला थाना गदरपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस हिरासत में
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मोहनपुर दिनेशपुर निवासी जुगराज उर्फ जग्गा प्रधान, ट्रांजिट कैम्प निवासी प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी जौहरी, दानपुर निवासी मोनू चीमा पुत्र जीत सिंह व इन्दिरा कालोनी गली नं. 6 निवासी मोनू चीमा पुत्र गुरमेज सिंह हमारे साथी हैं। इन्होंने कुछ लडके पंजाब से भी बुलाए हैं जो अपने वाहनों से कोर्ट आने वाले हैं हम लोगों द्वारा हल्द्वानी जेल में बन्द अपने साथी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू को एडीजे द्वितीय कोर्ट रुम के अंदर से फायर करके पुलिस व न्यायालय की कस्टडी से छुडवाकर ले जाने की योजना थी।

पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि योजना के मुताबिक दोनों को अंदर कोर्ट में जाकर गोलियां चलाकर छुड़ाकर ले जाना था। जबकि हमारे अन्य साथियों को न्यायालय परिसर में ही मौजूद रहना था जो लोग कुछ देर में आने वाले थे। डीआईजी ने बताया बदमाशों के साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सतर्क हो गई। किसी गंभीर घटना की आंशका के दृष्टिगत एवं न्यायालय की गरिमा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पकड़े गए बदमाशों को उनके वाहन में बैठाकर उनके अन्य साथियों की प्रतीक्षा करने लगे। कुछ समय बाद एक कार में कुछ लोग न्यायालय परिसर के बाहर गेट पर आए और पुलिस वालों को चेकिंग करता देख उन्होंने अपनी कार तेजी से हल्द्वानी रोड की ओर भगा दी।

अभी ये फरार चल रहे –
पकड़े गए रिंकू व उदयवीर उर्फ सन्नी विर्क ने उस भागी हुई कार में बैठे व्यक्तियों की पहचान सन्नी जौहरी उर्फ प्रबल जौहरी पुत्र उमेश जौहरी निवासी नारायण कालोनी ट्रांजिट कैम्प, जुगराज सिंह उर्फ जग्गा प्रधान पुत्र कांवल सिंह निवासी मोहनपुर दिनेशपुर, मोनू चीमा पुत्र जीत सिंह निवासी दानपुर व मोनू चीमा पुत्र गुरमेज सिंह निवासी इंदिरा कालोनी के रुप में की।

डीआईजी ने बताया फरार चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर उन्हें सम्भावित स्थानों की ओर रवाना कर दिया गया है। डीआईजी ने कहा पुलिस कर्मियों की सतर्कता से कोर्ट परिसर गम्भीर घटना होने से टल गई।

पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा
मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीजी, डीआईजी और एसएसपी ने ईनाम देने की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता में एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम हरीश वर्मा, सीओ सिटी अभय सिंह आदि मौजूद रहे।

हल्द्वानी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने अंर्तरकलह पर दिया बड़ा बयान, पढ़िये ख़बर..

Uttarakhand Breaking : सौतेली मां ने बेटी को भोजन में पारा मिलाकर खिलाया, हालत नाजुक, दिल्ली रेफर

उत्तराखंड में उपचुनाव पर सस्पेंस खत्म, मुख्यमंत्री धामी को पसंद आई चंपावत सीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती