Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर : एसएसपी ने किए चार पुलिसकर्मियों के तबादले

रुद्रपुर | एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चार पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए है, इनमें ओमप्रकाश शर्मा को क्षेत्राधिकारी सितारगंज से क्षेत्राधिकारी पन्तनगर भेजा गया, बहादुर सिंह चौहान को क्षेत्राधिकारी सितारगंज एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी दी, विमल रावत को क्षेत्राधिकारी खटीमा बनाया गया, जबकि अन्न राम आर्या को क्षेत्राधिकारी बाजपुर की जिम्मेदारी दी गई।