रुद्रपुर ब्रेकिंग : सीपीयू का दरोगा व दो जवान निलंबित, दोनों ओर से अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, आईजी पहुंचे रुद्रपुर—कड़ी कारावाई की बात कही

रुद्रपुर। सीपीयू द्वारा बाइक सवार युवक के माथे में चाबी घोपने के मामले में एक सीपीयू का दरोगा व दो सिपाही को निलंबित कर दिया…

रुद्रपुर। सीपीयू द्वारा बाइक सवार युवक के माथे में चाबी घोपने के मामले में एक सीपीयू का दरोगा व दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात सीपीयू कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी ज़ोड़ी गई हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर युवक पर हमला करने वाले सीपीयू कर्मियों के नाम इस एफआईआर में जोड़ेगी। दूसरी ओर कल कम से कम एक घंटे तक कोतवाली से रंपुरा तक उत्पाद करने वाले व पुलिस पर पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच आज आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने भी रुद्रपुर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजपुर के सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है और जांच में दोषी पाए गए पुलिकर्मी के साथ सख्त से सख्त कार्रावाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ित युवक दीपक की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि कल रात आठ बजे वे पेट्रोप पंप से अपनी स्पलैंडर बाइक में पेट्रोल भरवा कर लौट रहा था तो इंद्रा चौक पर खंड़े सीपीयू कर्मचारियों ने उसे रुकने का इशारा किया।

वह गाड़ी धीमी कर ही रहा था कि अचानक सीपीयू वाले उसकी बाइक पर लपक पड़े और चाबी निकालने लगे। दीपक का कहना है कि उसने सीपीयू वालों को ऐसा करने से रोका और कहा कि आपको कागज देखनो हैं तो वह देख लो। सीपीयू ने पूछा कि कहां का रहने वाला है तो उसने बता दिया कि वह रंपुरा का रहने वाला है, इस पर एक सीपीयू कर्मी ने जाति सूचक गालियां देनी शुरु कर दीं। जब उसने विरोध किया तो सीपीयू कर्मी ने अपनी जेब में रखी चाबी निकाल कर उसे माथे पर दाई ओर गढ़ा दी।

इससे उसकी आंख बाल बाल बची और वह वहीं पर ही लहू लुहान हो गया। चूकि पीड़ित ने इस तहरीर में किसी सीपीयू वाले का नाम नहीं दिया है इसलिए पुलिस ने अज्ञात सीपीयू कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उधर पुलिस ने इस घटना के बाद पुलिस पर पथराव करने और कोतवाली से रंपुरा तक भीड़ इकट्ठी करने के आरोप कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसबीच सीपीयू के एक दरोगा व दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *