रुद्रपुर समाचार | यहां कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप शिव नगर निवासी तेजपाल की 13 वर्षीय बेटी वंदना ने बीती रात रेलवे स्टेशन के नजदीक रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा। किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पिता तेजपाल ने बताया कि वह मूल रूप से भोजीपुरा जिला बरेली का रहना वाला है। 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में परिवार ले कर आया था। उसके चार बच्चे है। उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। न ही कभी बच्ची को डांटा। इस घटना से वह भी हैरान है। वंदना कक्षा सात में पढ़ती थी। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे रोकने संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला