रुद्रपुर ब्रेकिंग : चेकिंग के दौरान 6 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद

रुद्रपुर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को देखते हुए पुलिस सतर्क है आए दिन लाखों की नगदी पकड़ी जा रही है इसी क्रम में…


रुद्रपुर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को देखते हुए पुलिस सतर्क है आए दिन लाखों की नगदी पकड़ी जा रही है इसी क्रम में सोमवार को कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लोगों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की।

खबर विस्तार से…
अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में वर्तमान में आदर्श आचार संहिता व लॉकडाउन का पालन कराने हेतु अन्तर्राजीय बैरियर सूर्या चौकी पर चेकिंग के दौरान जब थानाध्यक्ष कुंडा प्रदीप नेगी व चौकी प्रभारी सूर्या पूरण सिंह तोमर द्वारा वाहन ऑल्टो UP20-BQ-8381 को चैक किया गया तो 1- 26 वर्षीय नरेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल निवासी मौहल्ला ईस्लामनगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ.प्र. 2- 42 वर्षीय सन्नी कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल निवासी ग्राम कुचावली थाना छजलेट मुरादाबाद उ.प्र. 3- 58 वर्षीय सोमपाल सिंह पुत्र बुद्धप्रकाश निवासी इस्लामनगर उपरोक्त 4- 49 वर्षीय मदनपाल पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम हंसूपुरा थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ.प्र. के कब्जे से कुल 06 लाख 50 हजार रूपये भारतीय करेंसी के 500-500 के नोट बरामद हुए। News WhatsApp Group Join Click Now


उत्तराखंड ब्रेकिंग : 1 करोड़ 30 लाख की ड्रग्स और स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, बाग्लादेश बार्डर से उत्तराखंड तक ऐसे चलता था तस्करी का खेल

इस बरामदा धनराशि के विषय में पूछने पर नरेन्द्र उपरोक्त ने पैसों को खुद के नूरपुर (बिजनौर) स्थित पंजाब एंड सिन्ध बैंक की शाखा से निकालकर काशीपुर ले जाना बताया, भारी मात्रा में धनराशि ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और इतना ही बता पा रहे हैं कि उनकी जमीन का एक सौदा होना था, तत्पश्चात मौके पर FST मजिस्ट्रेट महेश चन्द्रा पुत्र सिंह बासूदेव प्रसाद प्रवक्ता GGIC हमीरावाला जसपुर ऊधम सिंह नगर को सूचित कर बुलाया गया। जिनके द्वारा नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, पूरण सिंह तोमर, अमित शर्मा, SST मजिस्ट्रेट मौ. शेर अफगान, FST मजिस्ट्रेट महेश चन्द्र शामिल रहे।

उत्तराखंड में फिर भूकंप से डोली धरती, एक महीने में चौथी बार आया भूकंप

लालकुआं : कांग्रेस में बगावत, संध्या डालाकोटी पहुंची हरीश दुर्गापाल से आशीर्वाद लेने – समर्थकों ने किया गेट बंद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *