HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर ब्रेकिंग : विधायक संग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत का ईएसआई चिकित्सालय...

रुद्रपुर ब्रेकिंग : विधायक संग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत का ईएसआई चिकित्सालय का निरीक्षण, कई खामियां मिलीं

रुद्रपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ आज सुबह ईएसआई चिकित्सालय जा पहुंचे। भगत व ठुकराल ने व्याप्त अव्यवस्थाओं को अपनी आंखों से देखा। एमएस से उन्होंने चिकित्सलय में तैनात स्टाफ की जानकारी ली तो पता चला यहां पूरा स्टाफ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में चिकित्सालय की समस्याओं को रखा जाएगा। उन्होंने एमएस से शासन के साथ किए गए पत्रव्यवहार की प्रतियां भी मांगी। आज सुबह भगत, स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल व कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ईएसआई चिकित्सालय पहुंचे।

वे वार्डों में भी गए लेकिन चिकित्सालय की एमएस ने उनके साथ जाना उचित नहीं समझा, इस पर बाद में विधायक ने बातचीत के दौरान उन्हें टोका भी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश सुप्रीमो यहां आए हैं और आप अपने कार्यालय में बैठी रहीं। इस पर एमएस ने तुरंत भगत से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयां हैं लेकिन विधायक ने कहा कि यहां आने वाले श्रमिकों की शिकायतें रहती हैं कि चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाएं उन्हें चिकित्सालय से उपलब्ध नहीं हो पातीं।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments