सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल और सहस्त्र धारा के दीदार के लिए ट्रैकिंग रूट बनाये जा रहे हैं। जिससे पर्यटन विकास तो होगा ही और स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
प्रदेश सरकार द्वारा सरमूल-सहस्रधारा ट्रेक रुट को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को 36.86 लाख की धनराशि दी है। जिसमे सरमूल सात किलोमीटर के ट्रैकिंग रूट में व्यू पॉइंट बनाए जा रहे हैं। साथ ही सहस्त्रधारा में धर्मशाला निर्माण के साथ ही सरयू मंदिर का सुंदरीकरण किया जा जाएगा। इधर जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सरमूल, शास्त्रधारा के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से पर्यटन विभाग को लगभग 36.86 लाख प्राप्त हुए हैं।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के आज 9 नए मामले, 47 मरीज हुए स्वस्थ
उन्होंने बताया कि सरमूल, सहस्त्रधारा के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है और ट्रैकिंग रूट निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद सर मूल और सहस्त्रधारा के भ्रमण पर पर्यटक,श्रद्धालु व जनपद वासियों काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इधर सरमूल सहस्रधारा विकास समिति के भगवत कोरंगा ने सरकार के सरमूल को पर्यटन सर्टिक के रूप में विकसित करने की योजना का स्वागत करते हुए। उसे चारधाम पर्यटन सर्किट से भी जोड़ने की मांग की है।
Bageshwar : एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार पर अडिग, कामकाज हुआ प्रभावित, बढ़ी दुश्वारियां
Bageshwar : 18 लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 71 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत