देहरादून न्यूज : आरपीआई—अठावले ने प्रमुख सचिव के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, कहा भूमिहीन दलितों को मिले पांच—पांच एकड़ जमीन

देहरादून। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया— अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रमुख सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने ज्ञापन…

देहरादून। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया— अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रमुख सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान समय में रामदास अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत भूमि ही लोगों को चयनित कर पांच 5 एकड़ भूमि आवंटित की जाए। इस संदर्भ में ज्ञापन में ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा गया है कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में भी भूमिहीनों की बहुतायत है, जबकि काफी लोगों के पास बड़े-बड़े फार्म रूप की जमीने हैं। जबकि अनुसूचित जाति के पिछड़े कमजोर वर्ग के ऐसे कई लोग हैं जिनके सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है। खेतिहर मजदूरों के लिए यह समस्या एक विकराल रूप धारण करती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह समानता के आधार पर उनका जीवन स्तर ऊपर उठाएं प्रश्न आवास के अलावा पर्याप्त मात्रा में उत्तराखंड के अंतर्गत ही जमीन उपलब्ध हो सकती हैं। जिनको भूमिहीनों को आवंटित कराया जा सकता है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उत्तराखंड के अंतर्गत समस्त जनपदों में जिला स्तर पर भूमिहीन परिवारों का चयन कर सूची तैयार की जाए और उन्हें पांच 5 एकड़ भूमि आवंटित की जाए।

खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *