नैनीताल। गर्मी आते ही पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल (Sarovar Nagari Nainital) की ओर रुख करने लगते हैं, ऐसे में नैनीताल (Nainital) आने वाले सैलानियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है, जी हां सरोवर नगरी नैनीताल में संचालित होने वाले रोपवे को तीन दिनों के लिए अर्धवार्षिक मेंटेनेंस योजना के अनुरूप बंद किया गया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल में रोपवे (Rope Way) को अर्धवार्षिक मेंटेनेंस योजना के अनुरूप 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक यात्रियों के लिए बंद कर दिया है। हालांकि 8 अप्रैल से रोपवे को यात्रियों हेतु पुनः संचालित किया जाएगा। जबकि मेंटेनेंस कार्य के चलते सैलानियों को इसका लुफ्त नहीं मिल सकेगा।
देहरादून : धामी सरकार में शाहिद अहमद बने पहले दायित्वधारी, आदेश जारी
Uttarakhand : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देहरादून-हल्द्वानी में कीमत
हल्द्वानी : आपसी विवाद में गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, दर्दनाक मौत
There is no news for uttrakhand.so it’s nice to know about u.