उत्तराखंड ब्रेकिंग, दर्दनाक : पहाड़ से कार पर गिरी चट्टान, पति—पत्नी की मौत

सीएनई डेस्क चमोली में हुए एक दर्दनाक हादसे में कार पर पहाड़ से चट्टान गिर जाने पर पति—पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह…


सीएनई डेस्क

चमोली में हुए एक दर्दनाक हादसे में कार पर पहाड़ से चट्टान गिर जाने पर पति—पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली के निकटवर्ती शिव मंदिर के पास हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव दल ने जेसीब मंगाकर मलबा साफ किया और मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। यह चट्टान कार संख्या यूके 11 6123 के साथ हुआ है।

मृतकों की पहचान बलबीर सिंह (उम्र 45 वर्ष) और सावित्री देवी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। यह लोग ग्राम मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले हैं। यह दंपत्ति किसी ​कार्य विशेष से देहरादून से गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मृतक गांव में ही एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता था। कर्णप्रयाग में मृतकों का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *