HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: रोडवेज ने अचानक बंद कर दी शटल सेवा, असुविधा में...

Almora News: रोडवेज ने अचानक बंद कर दी शटल सेवा, असुविधा में क्षेत्रीय जन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
परिवहन निगम की मासी—अल्मोड़ा शटल सेवा अचानक बंद कर दी है। जिससे कई क्षेत्रों के लोगों के समक्ष समस्या पैदा हो गई है। जिला पंचायत की पूर्व सदस्य राधा पांडे ने यह समस्या उठाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इस सेवा को दुबारा संचालित करवाने का अनुरोध किया है।

क्षेत्रीय जनता की मांग पर उत्तराखंड परिवहन विभाग ने मासी—अल्मोड़ा शटल बस सेवा सालों से चलाई है। जो कफड़ा, गगास, बग्वालीपोखर व दौलाघट होेते हुए गुजरती है। इससे कई क्षेत्र के लोगों को सफर की बेहतर सुविधा मिल रही थी। मगर इस बीच यह सेवा विभाग ने बंद कर दी है। जिसकी वजह स्टाफ की कमी बताया जा रहा है। जिस रूट से यह सेवा गुजरती है, उस रूट पर बसों की संख्या काफी कम है। इस कारण अब क्षेत्र के लोग परेशानी में पड़ गए हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जनसुविधा को देखते हुए इस बस सेवा को अविलंब संचालित किया जाए और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments