सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी से रीठा साहिब के लिए बस को लेकर चले शराब और चरस के नशे में धुत्त रोडवेज चालक की करतूत से यात्रियों की जान आफत में आ गई। यह चालक नशे में इतना मदहोश था कि 150 किमी तक यह बस को आड़े—तिरछे व अनियंत्रित गति से दौड़ाता रहा। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही बस सीज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से शनिवार को रोडवेज बस रीठा साहिब के लिए चली। हल्द्वानी डिपो की यह बस यूके07 पीए 4183 जब रीठा साहिब के लिए रवाना हुई तो यात्रियों से खचाखच भरी थी। इस बस को रोडवेज चालक सुंदर सिंह चला रहा था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हल्द्वानी : रानीबाग पुलिया छतिग्रस्त, भीमताल रूट हुआ बंद, अल्मोड़ा जाने वालों को परेशानी
यात्रियों का आरोप है कि चालक ने सूखीढांग, चल्थी समेत कई स्थानों पर बस रोकी और अलग—अलयग स्थानों पर शराब पी। चम्पावत पहुंचने तक चालक पूरी तरह नशे में दिखाई देने लगा और अपने होश खो बैठा।
शराबी चालक की हरकतें देख अधिकांश यात्री उतरते गये और लोहाघाट पहुंचने तक इसमें करीब सात-आठ यात्री ही रह गये। बिरगुल पहुंचने तक चालक ने ऐसा होश खोया कि यात्रियों में चीख—पुकार मच गयी। डर का आलम यह था कि सभी यात्री बिरगुल में ही उतर गए। इसके बाद चालक खाली बस लेकर रीठा साहिब के लिए रवाना हो गया। भिंगराड़ा से आगे इस बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी।
इधर यात्रियों ने मामले की सूचना पाटी थाना पुलिस को दे दी। पाटी थाने के प्रभारी एसओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 किमी दूर जाकर रीठा पहुंचने से पहले ही बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
सावधान : उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट
यात्रियों का आरोप है कि चालक ने खुद स्वीकार किया कि वह तीन बोतल शराब पी चुका है और उसने चरस का नशा भी किया हुआ है। यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले इस चालक का पुलिस ने केवल चालान काटा है, जबकि इस पर आईपीसी की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था।
Uttarakhand : उत्तरकाशी में बादल फटा, बारिश ने ढ़ाया कहर, 06 साल की बच्ची सहित तीन की मौत
अन्य खबरें
कोरोना पर यूपी सरकार सतर्क, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट
वाह गुरु : नवजोत सिंह सिद्धू को मिली पंजाब कांग्रेस की कमान, प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
अविश्वसनीय : यह कैसा कहर ! एकाएक धरती फटी और उसमें समा गया युवक, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर…..