HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: ताकुला ब्लाक के विकास का रोडमैप तैयार, निरीक्षण पर पहुंची सीडीओ

अल्मोड़ा: ताकुला ब्लाक के विकास का रोडमैप तैयार, निरीक्षण पर पहुंची सीडीओ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकास योजनाओं की प्रगति समेत मधुमक्खी पालन व गुलाब उत्पादन में आड़े आ रही चुनौतियों का विश्लेषण कर सकारात्मक कार्य किया जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिले के ताकुला ब्लाक के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने विकास योजनाओं व कार्यक्रमों का निरीक्षण करते हुए उनके संबंध में जानकारी ली।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और खंड विकास अधिकारी खजान जोशी से ब्लॉक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मधुमक्खी पालकों और किसानों से मुलाकात कर वार्ता की और समस्याओं के बाबत पूछा। उन्होंने तकनीकी कौशल, बाजार तक पहुंच, वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को किसानों से जानकारी लेकर समझा। इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए सीडीओ ने मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण, बाजार संपर्क, वित्तीय सहायता और आधुनिक उपकरण प्रदान करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।

विकासखंड ताकुला में विकास कार्यों को गति देने के लिए सीडीओ ने एक रोडमैप तैयार किया है। इसमें योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना, नियमित निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना, मधुमक्खी पालकों और किसानों को सहायता प्रदान करना और मधुमक्खी पालन और गुलाब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करना शामिल है। सीडीओ ने कहा कि विकासखंड ताकुला में विकास कार्यों में तेजी लाना प्राथमिकता है। इस रोडमैप के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए और विकासखंड के लोगों को इसका लाभ मिले।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments