AlmoraPublic ProblemUttarakhand

Almora News: सड़क की दीवार टूटी, मकान को खतरा, लेकिन डेढ़ साल से लोनिवि नहीं सुन रहा प्रधान पति की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नीमा सतवाल, ग्राम प्रधान सत्यूं

लोक निर्माण विभाग की अनसुनी व लापरवाही का एक नमूना लमगड़ा में प्रकाश में आया है। जहां सड़क की टूटी दीवार एक आवासीय मकान के लिए मुसीबत बनी है और डेढ़ साल से भवन स्वामी द्वारा लोनिवि से इस दीवार के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई जा रही है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह अनदेखी व उपेक्षा तब है, जब यह मकान एक जनप्रतिनिधि का है।
मामला ये कि लमगड़ा ब्लाक के ग्राम सभा सत्यूं निवासी भगतव सिंह सतवाल पुत्र गोपाल सिंह का आवासीय मकान सड़क किनारे लमगड़ा में है। इस मकाने ​के ठीक पिछवाड़े सड़क की किनारे की दीवार 19 जनवरी, 2020 को क्षतिग्रस्त हो गई थी और इससे सड़क में ​बहता बरसात में सारा पानी मकान में घुस रहा है और इर्द​—गिर्द की दीवार ढहने का भी अंदेशा बना है। हर बारिश में पानी मकान में घुसने से आवासीय मकान को खतरा बढ़ता जा रहा है। दीवार क्षतिग्रस्त होने के चार दिन बाद ही भगवत सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड अल्मोड़ा को इसकी सूचना दी और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर दीवार का पुनर्निर्माण करने का अनुरोध किया। मगर किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद 16 जून 2020 को उन्होंने दुबारा अर्जी लगाकर फिर गुहार लगाई। तब भी मामला अनसुनी में ही चला गया। इधर हाल में हुई अति​वृष्टि से यह परिवार बेहद परेशान रहा और फिर अधिशासी अभियंता के पास अर्जी लगाकर सड़क की दीवार ठीक कराकर मकान को बने खतरे को टालने की गुहार लगाई है।
बार—बार गुहार के बाद भी अनसुनी लोनिवि की हठधर्मिता व लापरवाही को इंगित कर रहा है। वह भी तब जब यह मकान एक जनप्रतिनिधि का हो। जब जनप्रतिनिधि की नहीं सुनी जा रही है, तो आम आदमी के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि भगवत सिंह सतवाल की पत्नी नीमा सतवाल ग्रामसभा सत्यूं की प्रधान है। प्रधान नीमा सतवाल ने बताया कि कई बार लिखित शिकायत कर दी है, मगर कोई सुध नहीं ली जा रही है। ऐसे में मकान को खतरा बढ़ता जा रहा है।g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub