सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना के चलते जिले के बाजारों में कर्फ्यू प्रभावी है, हालांकि कर्फ्यू से गैस व पेट्रोल-डीजल आवश्यक चीजों को मुक्त रखा है। इसके बावजूद रसोई गैस का संकट बढ़ चला है। नौबत ये आ गई कि आज इंतजार के बाद भी रसोई गैस नहीं मिल पाने से खफा होकर महिलाओं ने सड़क पर गैस सिलेंडरों के साथ जाम लगा दिया।
हुआ यूं कि नियत दिवस के अनुसार आज तहसील मार्ग में गैस सिलेंडर के लिए लंबी कतार में महिलाएं सिलेंडर के साथ खड़ी हुई, मगर काफी इंतजार के बाद भी गैस वाहन नहीं पहुंचा। इससे महिलाओं का पारा चढ़ गया और उन्होंने नाराज होकर अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगा डाला और रसोई गैस नहीं मिलने पर रोष जताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग होम डिलीवरी करता नहीं है, खुद सिलिंडर उठाकर सड़क तक लाना पड़ता है। इसमें भी गैस नहीं मिलने से उनका समय और मेहनत बर्बाद हो रही है। नाराज महिलाओं ने गैस की नियमित आपूर्ति बनाए रखने की मांग की। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि एक वाहन खराब होने और गैस कार्यालय के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने से दिक्कत हुई। बुधवार को व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज
Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी