बागेश्वर में 95 फीसदी गांवों में सड़क सुविधा पहुंची – विधायक चन्दन राम दास

बागेश्वर। विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधाओं से जोड़ना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर विधानसभा…


बागेश्वर। विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधाओं से जोड़ना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 95 फीसदी गांवों में सड़क सुविधा पहुंच चुकी है। अब तोको को जोड़ने का कार्य गतिमान है।

दास गागरीगोल में 36 लाख की लागत से बन रही मन्यूडा-नरवाड़ी मोटर मार्ग के शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन्यूडा-नरवाड़ी मोटर मार्ग के निर्माण होने से क्षेत्र के मन्यूड़ा, क्षेत्रपाल, थापल, नरगवाड़ी, तिलसारी, मटे आदि गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार को मोटर मार्ग निर्माण के दौरान ग्रामीणों की कम से कम भूमि को नुकसान पहुचाने के भी निर्देश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने सड़क निर्माण होने पर सभी ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आज गरुड विकास खण्ड में सड़कों का जाल विछ गया हैं। कुछ सड़के अभी स्वीकृति की प्रत्याशा में है जिनकी स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हंसी देवी साह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन गोस्वामी, चन्दन थायत, पंकज कनसेरी, दीपक पाठक, मंगल राणा, हरीश रावत, नंदन सजवाण, राजेन्द्र सिंह रावत, धाम सिंह राणा, ग्राम प्रधान नरगवाडी चन्दन परिहार, घनस्याम जोशी, कैप्टन एन डी पंत, गोपाल सिंह राणा, राजेन्द्र भंडारी, पंकज राणा, हरीश नेगी, पूरन चन्द्र जोशी, कैलाश पांडेय अभियन्ता दीपिका आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *