सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील की ग्राम पंचायत ग्वाड़-पजेणा में एक ग्रामीण को मनमाने तरीके से सड़क खोदना महंगा पड़ रहा है। हकीकत जांचने के बाद अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इस मनमाने कार्य से वन विभाग भी कार्यवाही के मूड में प्रतीत हो रहा है। मामले पर तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।
ग्राम पंचायत ग्वाड़-पजेणा के पनेल तोक में दस माह से ग्रामीण प्रकाश गोस्वामी बिना अनुमति के सड़क तैयार करने में जुटे हैं। मामले की भनक लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की। एसडीएम राजकुमार पांडे ने बताया कि बिना स्वीकृति के मनमाने तरीके से उबड़-खाबड़ सड़क खोदी गई है। यह कृत्य पूरी तरह अवैध है। सड़क वन पंचायत की भूमि में खोदी गई है। इतना ही बिना अनुमति पेड़ भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क खोदने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है।