
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थानांतर्गत हुई मोटर चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पानी की मोटर बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के अनुसार थाना क्षेत्र चौखुटिया अंतर्गत वादी सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम धुधलिया महर ने अपने खेत से पानी की मोटर चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध थाना चौखुटिया में अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत टीआर वर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त की पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई और बाखली तिराहे के पास राकेश जोशी निवासी बेतनधार अग्नेरी मंदिर के पास, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से चोरी की पानी की मोटर बरामद कर ली। साथ ही चोरी के आरोप में राकेश जोशी को को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मासी राहुल राठी, आरक्षी दीपक कुमार व राजेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।