अल्मोड़ा: लोनिवि की कार्यप्रणाली से खफा हुई मंत्री, विकास भवन में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

अल्मोड़ा। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों की सुस्त कार्य प्रणाली पर सख्त नाराजगी जताई और कार्य…

अल्मोड़ा। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों की सुस्त कार्य प्रणाली पर सख्त नाराजगी जताई और कार्य प्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। राज्यमंत्री शुक्रवार को यहां विकास भवन में आयोजित विभागों की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश जारी किए। जनप्रतिनिधियों से संवाद कायम करते हुए कार्यों को अंजाम देने को कहा।
विधानसभा सोमेश्वर में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री रेखा आर्या ने लोनिवि अधिकारियों के प्रति इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई कि वे बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ हाजिर नहीं हुए। उन्होंने सख्ती से अगली बैठक में पूर्ण तैयारी व अद्यतन डाटा के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि अफसरों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये। सोमेश्वर विधानसभा अन्तर्गत की सड़कों व निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मंत्री ने मोटरमार्गों के डामरीकरण में गुणवत्ता व नई सड़कों के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोनिवि व वन विभाग से आपसी समन्वय बनाकर वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित सड़कों के मामलों को निबटाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों की नालियों को साफ रखने व दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर बोर्ड लगाने के निर्देश लोनिवि को दिए।
जल निगम व जल संस्थान की समीक्षा के दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को शुद्ध जल उपलब्ध कराना जरूरी है। इसलिये सर्वे ठीक तरीके से की जाय। उन्होंने ज्यादा जरूरत वाली योजनाओं के लिए तत्काल धन की मांग शासन से करने को कहा। हैण्डपम्प लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जीर्ण-क्षीर्ण विद्यालयों को ठीक करने व कई विद्यालयों में चहारदीवारी आदि का कार्य करने के निर्देश दिये। लघु डाल व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त नहरों व गूलों की शीघ्रता से की जाए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नहरों में पर्याप्त पानी हो। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास, उरेडा, डेयरी, विद्युत आदि विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मंत्री ने अधिकारियों को सोमेश्वर बाजार के लिए कूड़ा निस्तारण योजना बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, धन सिंह रावत, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी एच.बी. चन्द के अलावा कई जनप्रतिनिधि व विभागीय .अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *