बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : खुलासा, जली में हुई कार में मृत मिले युवक की हुई पहचान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ ​मार्ग में आरतोला के पास हुआ हादसा प्रथम दृष्टया एक सुनियोजित हत्याकांड की ओर इशारा कर रहा है। मृतक की…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ ​मार्ग में आरतोला के पास हुआ हादसा प्रथम दृष्टया एक सुनियोजित हत्याकांड की ओर इशारा कर रहा है। मृतक की पहचान यहां शैल निवासी युवक के रूप में हो गई है। फिलहाल मामले की जांच राजस्व व रेगुलर पुलिस अपने—अपने स्तर पर कर रही है।


घटनास्थल पर मौजूद जली हुई कार

उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे यहां आरतोला से कुछ आगे पटोरिया फार्म के पास एक कार जली हुई हालत में मिली। जिसमें एक युवक भीतर मृत अवस्था में था, जबकि दूसरा 50 मीटर खाई में बेसुध अवस्था में पाया गया। यह मामला प्रथम दृष्टया ही बेहद संदिग्ध जान पड़ा। सूचना मिलने पर तहसीलदार कुलदीप भारती व पटवारी मय राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। घायल को बेस अस्पताल भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इससे पहले हमारी खबर

Almora : जली हुई कार में झुलसे मिले दो युवक, एक की मौत, दूसरा गम्भीर, हादसा या साजिश ?

अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह जली हुई कार किसी दरबान सिंह के नाम पंजीकृत बताई जा रही है। जिसका पंजीकरण 21 नवंबर, 2012 को हल्द्वानी आरटीओ से हुआ था। वहीं यह कार नैनीताल बैंक से फाइनेंस की गई थी। यह एक Maruti Suzuki Alto K 10 वाहन है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह कार किसी अन्य व्यक्ति को प्रथम खरीददार ने बेच दी थी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इधर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि गाड़ी का इस तरीके से सुनसान जगह पर जली हालत में मिलना काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ऐसे में मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया और अब बिसरे को डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि यह कार शैल निवासी एक युवक चला रहा था, जिसका फोन गत रात से ही स्विच ऑफ आ रहा है। मृतक के परिजनों को बुलवा लिया गया है।

इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले की जांच के लिए कोतवाल, एसओजी व अन्य पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस शव की पहचान पातालदेवी, ग्राम शैल निवासी सिब्बन राम उर्फ पप्पू उम्र 40 वर्ष के रूप में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है। जांच पूरी होने पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *