HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा न्यूज़ : वाल्मीकि जयंती पर जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम ने...

किच्छा न्यूज़ : वाल्मीकि जयंती पर जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम ने नगर पालिका के कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

किच्छा। महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के अवसर पर जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम ने नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्रों व अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। जिम्मेदारी डॉट कॉम की अध्यक्ष दिव्यानी गाबा के दिशा-निर्देशन में उनकी टीम सदस्य नगर पालिका परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों का जोरदार अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया और समाज सेवा के किए जा रहे कार्यों को लेकर उनकी सराहना की। इस मौके पर जिम्मेदारी डॉट कॉम समिति अध्यक्ष दिव्यानी गाबा ने कहा कि समाज को नई दिशा देने तथा समाज सेवा के प्रति जागरूक करने की दिशा में महर्षि वाल्मीकि का विशेष योगदान रहा है और महर्षि वाल्मीकि समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

किच्छा : सट्टे की खाई बाड़ी करता युवक गिरफ्तार, नगदी व सट्टा पर्ची बरामद, मुकदमा दर्ज

आयोजित कार्यक्रम में समिति सदस्यों ने नगर पालिका कर्मचारियों को महर्षि वाल्मीकि के चित्र रूपी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिम्मेदारी डॉट कॉम टीम के गौरव जोशी, अमित मिश्रा, रमन ठाकुर की टीम ने नगर पालिका में कार्यरत नितिन चरन मैसी, ललित पाल, सचिन पॉल, राजेश वाल्मीकि, कैलाश वाल्मीकि सहित अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका जोरदार अभिनंदन किया।

सीएनई स्पेशल उत्तराखंड : ‘नागराजा’ की डायरी की आठ लाइनें दे रही गवाही, ‘भ्रष्टाचार के अजगरों’ के पेट में गया साढ़े पांच लाख का ‘कमीशन’, जेई से लेकर ईई तक के नाम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments