NainitalUttarakhand

लालकुआं न्यूज़ : छठ पूजा स्थल के पास बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में क्षेत्रवासी, पटवारी को सौंपा जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन

लालकुआं। अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित छठ पूजा स्थल के पास नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में आज क्षेत्रवासी एवं पूर्वांचल समाज के लोग मुखर हो उठे उन्होंने नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में तहसील कार्यालय पहुंचकर मौजूद पटवारी मनोज रावत के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।

यहां रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्या के सयुंक्त नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रवासी एवं पूर्वांचल समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मौजूद पटवारी मनोज रावत के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित पूर्वांचल समाज का बरसों पुराने छठ पूजा स्थल के पास नगर पंचायत द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाया जा रहा है जिसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट जिस मैदान पर बनाया जा रहा है उसके पास गरीबों के लिए बनाई गई आवासी कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज, क्रियाशाला, सार्वजनिक बारात घर के साथ-साथ घनी आबादी है।

उन्होंने कहा कि उक्त प्लाट बनने से क्षेत्र में भीषण गंदगी के साथ-साथ गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बन जायेगा जोकि क्षेत्र में महामारी का रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा जबरन पूर्वांचल समाज के लोगों की आस्था को दरकिनार करते हुए हैं उक्त प्लांट बनाए जा रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बनाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि यह मामला जनहित से जुड़ा है जिसपर जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी इस और कार्रवाई नहीं की गई तो सभी क्षेत्रवासी एवं पूर्वांचल समाज के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश कुमार, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता चौहान, युवा नेता अजय यादव, प्रकाश कुमार, अन्नू कुमार, अमित शंकर, भूपाल उर्फ भुवन बिष्ट, लाजवंती, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के जिला अध्यक्ष पूरन विश्वकर्मा, दीपक कुमार, कैलाश चंद, रामकिशोर, नंदकिशोर, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती