बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा : जिला सहकारी बैंक की महिला कर्मचारी व पति की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बैंक के सभी 44 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टैस्ट, आज मिले कोरोना पॉजिटिवों की आयु 15 से 36 वर्ष के बीच, पढ़िये पूरी पुष्ट ख़बर….

अल्मोड़ा। यहां आज कोरोना विस्फोट होने के बाद हर कोई सकते में है। जनपद में आज कुल 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें…

अल्मोड़ा। यहां आज कोरोना विस्फोट होने के बाद हर कोई सकते में है। जनपद में आज कुल 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से कई की ट्रेवल हिस्ट्री है तो कई संक्रमित व्यक्तियों से मिलने—जुलने से संक्रमित हो गये हैं। इधर माल रोड स्थित जिला सहकारी बैंक की एक महिला कर्मचारी व उनके पति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में चिकित्सकों व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि बैंक में कोरोना पॉजिटिव आई महिला हाल में हल्द्वानी से आई थी। इस बात की पुष्टि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने करते हुए बताया कि संबंधित महिला कर्मचारी गत दिनों अपने हल्द्वानी स्थित ससुराल किसी कार्यक्रम में शिरकत करने गई थी। जब वह वापस लौटी तो उन्होंने तबियत खराब होने की बात कही। इसके बाद जब उनका व परिजनों का कोरोना टैस्ट किया गया। जानकारी यह मिली है कि वह तथा उनके पति दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं।

इधर ललित लटवाल ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद वह तथा उनका पूरा स्टॉफ कोरोना टैस्ट करवा रहा है। कुल 44 बैंक कर्मचारी अपना टैस्ट करवायेंगे। उधर विकास खण्ड धौलादेवी के ध्याडी क्षेत्र न्याय पंचायत भैंसाडी के अन्तर्गत एक महिला सहित 7 व्यक्तियो के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ज्ञात रहे कि 20 जुलाई को धौलादेवी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. बीबी जोशी के नेतृत्व में स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा ध्याडी में कैंप के माध्यम से 228 लोगों के कोराना जांच हेतु सैंपल लिए गए थे।

जिन्हें जांच लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला है कि कुल सात लोग पाॅजिटिव हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पाॅजिटिव व्यक्ति प्रवासी हैं। अभी दो दिन पूर्व दन्या में भी कैंप के माध्यम से 186 लोगों के रक्त नमूने जांच हेतु हल्द्वानी भेजें गये थे तथा कल दन्या क्षेत्र के ही रोल, गल्ली,सिरौला के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 231 लोगों के जांच हेतु सैंपल लैब में भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इधर आज मिले कोरोना पा​जिटिवों में धौलादेवी से 7, हवालबाग से 3, अल्मोड़ा से 3, भिकियासैंण से 3 तथा रानीखेत से 7 लोग हैं। ख़बर लिखे जाने तक अन्य कोरोना पॉजिटिवों की जानकारी जुटाई जा रही थी। अलबत्ता इतना पता चला है कि कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की आयु 15 से 39 वर्ष के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *