धड़ाधड़ हुए चालान, होटल—ढ़ाबों की चेकिंग
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
नव नियुक्त चौकी इंचार्ज क्वारब मनोज सिंह अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र अंतर्गत यातायात नियमों का अनुपालन व कानून व्यवस्था को कायम करने हेतु सख्त अभियान शुरू कर दिया है।

आज उन्होंने टीम के साथ होटल—ढाबों की चेकिंग की। साथ ही बिना कागजात चल रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
चौकी इंचार्ज ने सात चालान किए और 3500 रूपये नगद जमा किए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियम विरुद्ध किसी भी गतिविधि को क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
चेकिंग अभियान में आज उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, रीता, गोपाल बिष्ट, विजय आगरी आदि मौजूद थे।

