HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जयंती पर प्रखर अधिवक्ता एवं आंदोलनकारी स्व बालम सिंह जनौटी को...

बागेश्वर: जयंती पर प्रखर अधिवक्ता एवं आंदोलनकारी स्व बालम सिंह जनौटी को किया याद

👉 कीवी मैन कोरंगा को मिला जनौटी सम्मान
👉 योगदान का उल्लेख, भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वरिष्ठ आंदोलनकारी, साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, पत्रकार और अधिवक्ता स्व. बालम सिंह जनौटी की 75वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस वर्ष का स्व. बालम सिंह जनौटी सम्मान कीवी मैन भवान सिंह कोरंगा को प्रदान किया गया।

सोमवार को प्रेस क्लब पर जिला बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश रौतेला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला बार एसोसिएशन और बालम सिंह जनौटी साहित्य एवं पर्वतीय विकास समिति ने आयोजित किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन सिंह परिहार ने स्व. जनौटी की जीवनी, संस्मरणों, संघर्ष, योगदान पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह भंडारी, नंदा बल्लभ भट्ट, वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा आदि ने उनके योगदान पर विचार रखे। कहा कि स्व. जनौटी ने अपने संपूर्ण जीवनकाल में समाजहित को सर्वोपरि रखा और उत्तराखंड बनाओ आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो, चिपको आंदोलन आदि आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई।

इस दौरान बागवानी क्षेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणादायी कार्य करने वाले कीवी मैन और सेवानिवृत शिक्षक शामा निवासी भवान सिंह कोरंगा को स्व. बालम सिंह जनौटी स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा स्व. जनौटी की धर्मपत्नी भगवती जनौटी को सीलिंग के पौधे भेंट किए। इस मौके पर अधिवक्ता दिग्विजय सिंह जनौटी, नरेंद्र खेतवाल, मनोज ओली, डा. राजेंद्र सिंह परिहार, कैलाश गढ़िया, राजकुमार सिंह परिहार, हरीश नगरकोटी, पंकज धपोला, गोपाल कृष्ण जोशी, घनश्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय, सुरेश पांडे, किशन राम, सुरेंद्र सिंह जनौटी, हरीश सिंह जनौटी, लछम सिंह जनौटी, आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments