सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः भद्रतुंगा सरयू के उद्गम स्थल में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। यह निर्णय यहां संपन्न संबंधित बैठक लिया गया। इसमें यज्ञ में सहयोग करने वालों की सूची तैयार की गई। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया।
देवानंद महाराज की अध्यक्षता में सोमवार को नरेंद्र पैलेस में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस बार भद्रतुंगा मे लघु अर्द्धकुंभ का आयोजन होना है। इसके लिए इन दिनों तैयारी चल रही है। जल्द कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए लोगों से सुझाव लिए गए। जिले के दानदाताओं की सूची तैयार की गई। सर्व सम्मति से नरेंद्र खेतवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एकत्रित धनराशि उनके माध्यम से यज्ञ स्थल तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर दीपक खेतवाल, सुरेश खेतवाल नगर पालिकाध्यक्ष, हरीश सोनी, प्रकाश साह, संजय परिहार, हरीश ऐठानी प्रकाश लाल साह, दीपक गस्याल, गोविंद बाफिला आदि मौजूद रहे।