देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज 28 दिसम्बर को 2 भर्ती विज्ञापन के द्वारा कुल 1614 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। गृह विभाग के अंतर्गत आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पी.ए.सी.आई.आर.वी.) तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है।
एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30 दिसम्बर से प्रारम्भ होंगे और 12 फरवरी 2022 तक आवेदन पत्र भरे जायेंगे। वहीं पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 3 जनवरी से प्रारम्भ होकर 16 फ़रवरी तक चलेगी। भर्ती से संबंधित PDF FILE लास्ट में दी गई है। 👇👇
पुलिस के पदों पर शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट रखी गयी है। आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के 18-23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-26 वर्ष रखी गयी है। इसमें एक वर्ष की छूट राज्य सरकार के द्वारा कोविड संकमण के प्रभावों के कारण दी गयी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उत्तराखंड : प्रियंका नेगी को दीजिए बधाई – बनी गांव की पहली सरकारी इंजीनियर
पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रकिया के 2 मुख्य चरण होंगे। पहले शारीरिक माप-जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा उसके बाद लिखित परीक्षा संपन्न होगी। उसके उपरांत मेरिट कम के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जायेगा।
पुलिस आरक्षी(ना.पु.) व आरक्षी(PACIRB)के पदों पर ऐसे होमगॉर्ड्स के जवान जो 3 वर्ष की होमगार्ड्स में सेवा पूर्ण कर चुके हैं, को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। अतः होमगॉर्ड्स के अर्ह जवान भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सांख्यिकी अधिकारी व संगणक के पदों पर सांख्यिकी व गणित आदि विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। भर्ती से संबंधित PDF FILE लास्ट में दी गई है। 👇👇
इन दोनों ही मामलों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा की अतिरिक्त छूट राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप दी गयी है। आरक्षी पुलिस पुरूष वर्ग के लिए आयुसीमा 18-23 वर्ष तथा महिला के लिए 18-26 वर्ष। सांख्यिकी के पदों पर आयुसीमा 21-43 वर्ष रखी गयी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है। अतः इन दोनों चयनों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा।
आवेदन पत्र या OTR भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं.-9520991172 या व्हाट्सएप्प नं.-9520991174 या आयोग की [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते है।
पुलिस विभाग में 1521 पदों से संबंधित PDF FILE के लिए यहां क्लिक करें Click Now
सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती से संबंधित PDF FILE के लिए यहां क्लिक करें Click Now
News WhatsApp Group Join Click Now
भर्ती-भर्ती-भर्ती : BSF में 2700 से अधिक कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
Yes sir