Bageshwar News: सामूहिक कार्य बहिष्कार पर रहे रजिस्ट्रार कानूनगो, एक नवंबर से उग्र आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररजिस्ट्रार कानूनगो संघ मांगें लंबित रहने से बेहद खफा हैं। सोमवार को संघ ने सामूहिक कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने नारेबाजी के साथ तहसील…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रजिस्ट्रार कानूनगो संघ मांगें लंबित रहने से बेहद खफा हैं। सोमवार को संघ ने सामूहिक कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने नारेबाजी के साथ तहसील परिसरों में धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक नवंबर से आंदोलन उग्र किया जाएगा।

उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने कहा कि लंबे समय से नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित नहीं किया जा रहा है। रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन भी नहीं हो सका है।

उन्होंने कंप्यूटर प्रशिक्षण स्टाफ की तैनाती करने, एक माह का अतिरिक्त वेतन अनुमन्य कराने, तहसील अभिलेखागार के लिए बस्तावरदार, अनुसेवक की तैनाती, भत्ता, रिक्त पदों पर पटवारी संवर्ग से पदोन्नति, भूलेख कंप्यूटर केंद्रों में नियमित कंप्यूटर आपरेटरों की तैनाती की मांग की। इस मौके पर नंदन सिंह मटियानी, देश दीपक वर्मा, संजय कुमार मुनगली, शिवदत्त तिवारी, दयाल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *