अल्मोड़ा। उत्तराखंड में राज्य व जिला स्तर पर कुशल व अकुशल युवाओं का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। यह डाटा बेस उत्तराखंड शासन द्वारा निर्मित होप पोर्टल के जरिये तैयार होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एवं जिला स्तरीय समिति अल्मोड़ा के समन्वयक वाई. एस. रावत ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी डाटा बेस के आधार पर कुशल अनुभवी युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार प्रदान किया जाना है। इसके अलावा अकुशल युवाओं को पहले कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना और फिर रोजगार या स्वरोजगार का मौका प्रदान किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने ऐसे युवाओं से hope portel- https://hope.uk.gov.in पर अधिकाधिक संख्या में स्वपंजीयन करें। इसके बाद युवाओं को मोबाइल पर ही लिंक दिए जाने के साथ साथ एसएमएस भी किया जा रहा है।
अल्मोड़ाः बेरोजगार युवा करें स्वपंजीयन, बनेगा डाटा बेस
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में राज्य व जिला स्तर पर कुशल व अकुशल युवाओं का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। यह डाटा बेस उत्तराखंड शासन…